औरंगाबाद।ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। समिति के सदस्यों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बढ़ते सड़क दुर्घटना को मद्देनजर रखते हुए शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुड्डू कुमार एवं सफल संचालन पुष्कर अग्रवाल ने किया।
समिति के सदस्यों ने बताया कि समिति की लोकहित में कुछ मांगे है जिसका आगाज एक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के साथ हुआ है प्रशासन के लोग, संबंधित अधिकारी अगर हमारी मांगे पूरी नहीं करते हैं तो समिति द्वारा आयोजित एक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन जो प्रखंड स्तर से शुरू हुआ है, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर उग्र प्रदर्शन का रूप लेगा।
सदस्यों ने बताया कि हमारी मुख्य मांगे एनएच 139 को जल्द से जल्द फोरलेन का प्रारूप देना, मुख्य सड़क किनारे पड़ने वाले बाजार को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त कराना, सड़क के दोनों तरफ बने नाले को समय-समय पर साफ सफाई कराने, एनएच-139 के किनारे अवस्थित सभी सदर अस्पतालों में इलाज के समुचित व्यवस्था कराने जिसमें अनुभवी डाक्टर दवाइयां एवं उपकरण उपलब्ध हो, चिन्हित एक्सीडेंटल स्पॉट पॉइंट पर सुरक्षा नियंत्रण लोगो, मुख्य सड़क पर उभरे गड्ढे को मरम्मत कराने, मुख्य सड़क पर पड़ने वाले बाजार के सभी दुकानदारों का सामान का रात्रि में लोडिंग और अनलोडिंग कराने, सड़क के दोनों तरफ गिरे बालू और मिट्टी की साफ सफाई करवाई जाए।
सदस्यों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव, जिला पदाधिकारी औरंगाबाद, जिला पदाधिकारी अरवल, जिला पदाधिकारी पटना, सिविल सर्जन औरंगाबाद, सिविल सर्जन अरवल, सिविल सर्जन पटना एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से समस्या से अवगत कराया गया था पर कोई सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिल रहा है जिसमें समिति ने आज धरना प्रदर्शन का आयोजन किया।
इस मौके पर संगठन के सदस्य नवलेश मिश्रा, आनन्द विश्वकर्मा, मुकेश शर्मा, सहजानन्द कुमार डिक्कू, चंदन सिंह, रॉकी दूबे, विकास कुमार,गोरव दुबे, अभिषेक कुमार, चुनमुन दुबे, रोहित सिंह सहित सैकड़ों संख्या में लोग मौजूद रहें।