औरंगाबाद।जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकान्त शास्त्री के निर्देशानुसार औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड में विभिन्न अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की गई।इस दौरान जांच टीम द्वारा रफीगंज प्रखंड के कुल तीन अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की जांच की गई जो इस प्रकार है।
शिरडी साई अल्ट्रासाउंड केंद्र,देव अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र एवं अपोलो अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र। जांच के दौरान श्री शिरडी साई अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र को विभागीय नियमों के विरुद्ध अल्ट्रासाउंड केंद्र का संचालन करने के आरोप में इस केंद्र को सील किया गया।
जांच के दौरान नगर कार्यपालक पदाधिकारी औरंगाबाद, मनोज कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी किशोर कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रफीगंज एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।