वारंट पखवाड़ा के अंतर्गत 30 गिरफ्तार नीलाम पत्र शाखा में किए गए पेश 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।राजस्व पार्षद, बिहार, पटना के निर्देशानुसार दिनांक 27.01.25 से 10.02.25 तक वारंट पखवाड़ा घोषित किया गया है। इसी आलोक में जिला के तहत अब तक 30 से अधिक गिरफ्तारी कर निलाम पत्र शाखा में पेश किये गये हैं।गौरतलब हो कि 4 दिनों में ही वसुलनिया राशि 50 लाख है जबकी 6 को राशि न चुकाने की वजह से जेल भेजा जा चूका है।

- Advertisement -
Ad image

शुक्रवार को जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी महोदय एवं एसपी महोदय द्वारा नीलाम पत्र एवं बॉडी वारंट की पदाधिकारी एवं थानावार समीक्षा की गयी। बैठक में अपर समाहर्ता, डीपीआरओ इफ्तेखार अहमद,

डीएलएओ सच्चिदानंद सुमन, एसडीओ सदर संतन कुमार, एसडीओपी सदर, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, सभी थानाप्रभारी एवं अन्य जिला के पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page