वैश्य समाज के सम्मेलन सफल बनाने को लेकर रफीगंज में प्रकाश चंद्रा ने किया जन संपर्क

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले के रफीगंज के पौथू,पोगर, रफीगंज शहर के मुख्य बाजार सहित अन्य जगहों पर ओबरा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रकाश चंद्रा ने जनसंपर्क कर आयोजित होने वाले 17 दिसंबर को औरंगाबाद के गांधी मैदान में वैश्य सम्मेलन को लेकर जन संपर्क कर , सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

- Advertisement -
Ad image

पौथू में बंसत प्रसाद,पोगर में धिरज कुमार, हाजीपुर गोला पर पप्पू गुप्ता, बड़ी दुर्गा देवी स्थान के समीप अरविंद शौण्डिक के द्वारा समाज के लोगों के साथ पुष्प की हार पहनाकर स्वागत किया गया। बड़ी दुर्गा देवी स्थान के समीप सम्मेलन को सफल बनाने के लिए वैश्य समाज के लोगों के साथ बैठक किया गया।बैठक की अध्यक्षता दिना विश्वकर्मा तथा भी

मंच संचालन राजु गुप्ता ने किया। प्रकाश चंद्रा ने कहा की 28 साल‌ बाद वैश्य समाज को एकजुट करने के लिए यह सम्मेलन का आयोजन किया गया है।इस मौके पर शिवदयाल गुप्ता , पप्पू गुप्ता, राजेश गुप्ता, संजय गुप्ता उर्फ योगी, शंकर प्रसाद शौण्डिक, बालगोविंद साहू, संगीता प्रसाद, आरती देवी,पूर्व प्रमुख दाउदनगर संजय सिंह सोम,मोहन यादव,,झोकी यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page