राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब एसपी स्वप्रा गौतम मेश्राम के निर्देशन में वाहन चेकिंग के दौरान मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के सहयोग से थाना के सामने एन एच 19 पर आने-जाने वाली छोटे एवं बड़े वाहनों की पुलिस के द्वारा तलाशी ली जा रही थी इसी क्रम में टाटा से
भोजपुरी जा रही चेतक बस की तलाशी ली गई तो बस पर सवार तीन व्यक्ति घबराकर बस से उतरकर भागने लगे इसके बाद पुलिस पदाधिकारीयों द्वारा बल के सहयोग से उन्हें रोक कर पूछताछ किया गया तो इन सबों ने अपना नाम शैलेंद्र सिंह, राजेश भगत, विनोद तिवारी सभी लोगों ने अपना घर रोहतास जिले में बताया फिर बस के डिक्की रखें सामानों को पुलिस के द्वारा सघन तलाशी ली गई।
जिसमें तीन बैग रखे थे। जोकि उन्हीं लोगों के थे।पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उन लोगों ने बताया कि बैग में गांजा है,पुलिस के अनुसार 12 किलो गांजा बरामद की गई है साथ ही तस्कर से नोकिया का कीपैड मोबाइल भी जब किया गया है। तत्पश्चात इन सबों की गिरफ्तारी करते हुए तीनों के विरुद्ध एन०डी०पीएस०की धारा के तहत प्राथमिक दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।