औरंगाबाद।देव थाना क्षेत्र के मिसिर बिगहा गांव में गुरुवार को एक वाहन के चकमे से अनियंत्रित होकर गिरने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे परिजन लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव पहुंचे जहां से चोट गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया गया और सर में चोट बताई गई।
घायल बाइक सवार युवक की पहचान गांव के ही संतोषी विश्वकर्मा के 24 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के रूप की गई है। बताया जाता है कि दिलीप अपने गांव से देव स्थित गेट ग्रिल दुकान आ रहा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।