उपद्रवियों पर होगी सख्त कारवाई, दुर्गापूजा को लेकर एसपी का आया निर्देश

3 Min Read
- विज्ञापन-

- Advertisement -
Ad image

चार हजार हुए बाउन्ड डाउन, 35 पर CCA 3 की कारवाई

औरंगाबाद। जिले के 11 प्रखंडों में कलश स्थापन के साथ रविवार से नवरात्र की शुरुआत ही चुकी है।पूजा को लेकर शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी मां की आराधना में लीन है। लेकिन नवरात्र से लेकर विजयादशमी तक शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने फुलप्रूफ प्लान बनाया है ताकि इस दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

हालांकि इसको लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा औरंगाबाद के दोनो अनुमंडल दाउदनगर एवं औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्षों एवं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन बैठकें भी हो चुकी है।लेकिन रविवार को एसपी ने एक विज्ञप्ति जारी कर असामाजिक तत्वों को न सिर्फ चेतावनी दी है बल्कि पूजा समितियों को आवध्यक निर्देश दिया है ताकि दशहरा पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।

एसपी ने बताया 509 जगह पर प्रतिमा की जा रही है स्थापित

जारी विज्ञप्ति में एसपी ने बताया कि पूरे जिले में 509 जगह पर प्रतिमा स्थापित की जा रही है।इस दौरान असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। एसपी ने बताया कि अभी तक 4000 व्यक्तियों के विरुद्ध बाउंड डाउन की कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त 35 व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध CCA 3 के तहत कार्रवाई की गई है। इन कारवाई में अकेले नगर थाने में 24 व्यक्तियों पर CCA 3 तथा 200 पर बाऊंड डाउन तथा 258 लोगों पर 107 की कारवाई की गई है।

सुरक्षा को लेकर 2000 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की जा रही है 

एसपी ने बताया कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और चिन्हित होने पर सख्त कारवाई भी की जायेगी। इसके लिए सभी प्रतिमा स्थल एवं पंडालों में में सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगभग 2000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जा रही है।साथ ही साथ सभी जुलूसों की वीडियोग्राफी होगी और ड्रोन कैमरे से एक-एक गतिविधि की नजर रखी जाएगी। एसपी ने बताया कि सभी संवेदनशील मार्गों का सत्यापन कर लिया गया है।

 

सोशल मीडिया  फेसबुक, ट्विटर तथा व्हाट्सएप की निगरानी की जिम्मेवारी आईटी सेल को दी गई

और वे वैसे लोगों को चिन्हित करने में जुटे हुए हैं जो धार्मिक उन्माद और अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों या जुलूस में डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा और जुलूस मार्ग के आसपास के भवनों की छत पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।लोग शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार का आनंद ले इसके लिए सभी प्रखंडों में फ्लैग मार्च किया जाएगा और सभी क्षेत्रों में वरीय पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहेंगे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page