औरंगाबाद।देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इस अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा फहराने को लेकर आम आवाम उत्सुक है। हर घर तिरंगा पहुंचे इसी संकल्प के साथ भारतीय डाक विभाग ने 13 अगस्त से जागरूकता अभियान चला रखा है।
उसी अभियान के तहत सोमवार को औरंगाबाद प्रमंडल के डाक अधीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में प्रधान डाक घर परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई।इस प्रभात फेरी में प्रधान डाक पाल बैधनाथ प्रसाद,असिस्टेंट ट्रेजरर रंजन कुमार सिंह सहित सभी पोस्टलकर्मी शामिल हुए।
यह प्रभात फेरी मुख्य डाक परिसर से चलकर सब्जी मंडी होते हुए रमेश चौक पहुंची और वहां से नवाडीह मोड़ आई फिर वहां से मुख्य डाकघर पहुंची।प्रभात फेरी के दौरान सभी डाककर्मी हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय का उद्घोष किया और हर घर तिरंगा फहराने से संबंधित नारे लगाएं।
इस दौरान डाक कर्मियों ने जिलेवासियों से अपील की और कहा कि अपने घर में स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाएं।साथ ही साथ अपने घर पर तिरंगा फहरा कर मातृभूमि की बलिवेदी पर अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले राष्ट्रनायकों की शहादत याद करें और तिरंगे के प्रति अपनी राष्ट्रभक्ति प्रदर्शित करें।