औरंगाबाद। फेसर थाना क्षेत्र के उन्थु लख के समीप एक महिला हवा में उड़े अपने दो पांच सौ के नोट को बचाने के लिए जान की परवाह किए बिना ऑटो से कूद गई।उसने अपने हजार रुपए तो बचा लिए लेकिन इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसका इलाज सदर अस्पताल में हुआ।
महिला की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के बखारी गांव निवासी उपेंद्र सिंह की पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई है।सदर अस्पताल में इलाज करा रही सुनीता ने गुरुवार की देर शाम बताया कि वह अपने घर से दस वर्षीय बेटे को दिखाने शहर के एक शिशु रोग विशेषज्ञ के यहां आई थी।
बेटे को दिखाने के बाद वह ऑटो रिजर्व करके घर जा रही थी।उसने ऑटो दो सौ रुपए में रिजर्व किया था।महिला ने बता कि ऑटो वाले को उसका भाड़ा देने के लिए सोचा कि पहले ही पैसा निकाल कर रख ले। पर्स से उसने पैसा निकाला तो उसके हाथ में पांच सौ के दो नोट आ गए।
लेकिन उसे संभाल पाती तब तक हवा में दोनो रुपए उड़ गए।मैंने ऑटो चालक को गाड़ी रोकने को कहा परंतु उतना सब्र नही था और ऑटो रुकने से पहले ही कूद पड़ी।रुपए तो मिल गए मगर मैं गंभीर रूप से घायल हो गई।
महिला के घायल होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजानों को दी और उसे अस्पताल पहुंचाया।चिकित्सकों ने महिला की हालत खतरे से बाहर बताई है।