1 देशी कट्टा एवं 1 जिंदा कारतूस बरामद
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।दाउदनगर थानान्तर्ग ग्राम-बिरई में अपराधीयों के द्वारा गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या 29 अक्टूबर को कर दी गई थी कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देशन में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
इस विशेष टीम को कांड के उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इस मामले में दाउदनगर थाना कांड संख्या-688/24, अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी, पुलिस नें तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर कांड में नामजद अभियुक्त को चिन्हित कर गठित विशेष टीम द्वारा ग्राम-चौरी के समिप नहर पर खदेड़कर पकड़ा गया।
पूछताछ के क्रम में उसने अपना अपराध स्वीकार किया एवं स्वीकारोक्ति बयान में उसने बताया कि मैंने एक अन्य साथी रंजन कुमार के साथ मिलकर ग्राम-बिरई में विकास कुमार, हत्या कांड को अंजाम दिया था। उसके निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त 01 देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
तत्पश्चात् इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त रंजन कुमार को ग्राम-चौरी से विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी प्रिंस कुमार के खिलाफ दाउदनगर थानें में कई कांडो में प्राथमिकी की दर्ज है इसका अपराधीक की इतिहास भी रहा है।