अनिल कुमार
औरंगाबाद।होली के मद्देनजर इन दिनों शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। बढ़ते डिमांड को देखते हुए तस्कर शराब का स्टॉक करने में जुटे हैं। आज मदनपुर थाना क्षेत्र के पड़रिया से उत्पाद विभाग द्वारा स्प्रिट से लदा एक ट्रक जब्त किया गया हैं। साथ ही चालक एवं तस्कर को गिरफ्तार किया गया हैं।
दरअसल, ये स्प्रिट मदनपुर थाना क्षेत्र के आज़म निवासी उपेन्द्र सिंह के द्वारा मंगवाया गया था जिसमें 34 गैलन से 1190 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया। चालक की पहचान झारखण्ड के हजारीबाज जिले के करकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसतपुर निवासी मो. गुलफान के रूप में की गई है। इसके अतिरिक्त एक गैलन स्प्रिट के साथ मदनपुर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर से एक बाइक सवार को
गिरफ्तार किया गया हैं जिसकी पहचान रोहतास जिले के ओमप्रकाश सिंह के रूप में की गई। इसके अतिरिक्त दाउदनगर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के एक कोल्ड ड्रींक के दुकान से 306 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया हैं जिसकी पहचान रेपुरा गांव निवासी रवि उर्फ़ धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई हैं। ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी के एक खलीहान से
120.750 लीटर विदेशी शराब एवं 63 लीटर देसी शराब जब्त किया गया हैं। मामले में सदीपुर निवासी विकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी के फलस्वरूप तीन अन्य बाइक सहित पांच अन्य व्यक्तियों को 62 लीटर विदेशी शराब एवं 25 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।