ट्रैक्टर चोरी कांड का अभियुक्त गिरफ्तार ट्रैक्टर एवं ट्रॉली बरामद

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले के नवीनगर थाना अंतर्गत ग्राम नाउर निवासी प्रदीप यादव का ट्रैक्टर एवं ट्रॉली कुछ अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा चोरी कर ली गई थी सूचना मिलते ही सत्यापन उपरांत अबिलम्ब नबीनगर कांड संख्या 452/23 सुसंगत धाराओं में किस दर्ज करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक राम इकबाल यादव, प्रभारी जिला आंसूचना इकाई औरंगाबाद के नेतृत्व में जिला सूचना इकाई के कर्मियों को शामिल करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया।

- Advertisement -
Ad image

गठित टीम के द्वारा उक्त कांड के सफल उद्वेदन हेतु तकनीकी साक्ष का विश्लेषण करते हुए उक्त घटना में शामिल रोहतास जिले के भीसड़ा थाना अंतर्गत अमझोर निवासी नीतीश कुमार को उक्त घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन के साथ की गिरफ्तार कर लिया गया।

तथा चोरी किए गए ट्रैक्टर BR26GB-7955 बरामद बरामद कर लिया गया है।छापेमारी दल में नवीनगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे, राम इकबाल यादव प्रभारी जिला आसूचना इकाई औरंगाबाद राजीव कुमार जिला आसुचना इकाई के औरंगाबाद के सभी सदस्य शामिल रहे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page