औरंगाबाद। शहर के रामाबांध में सर्प ने एक युवक को डस लिया।युवक के सर्पदंश के शिकार होते ही घर के सदस्यों ने सांप को मार डाला और युवक के साथ सर्प लेकर सदर अस्पताल पहुंचे।मगर युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। युवक की पहचान गांव के ही अनूप कुमार सिंह के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूप घर में सोए हुए थे और सुबह उठने से पहले उनके कान में सर्प ने डंस लिया।सर्पदंश के बाद उनकी चीख सुनकर घर के सदस्य पहुंचे और वही सांप को देखा और आक्रोश में सबों ने सांप को मार दिया।इधर परिजन अनूप को लेकर सदर अस्पताल लाए और मरे हुए सर्प को दिखाया।
परिजनों ने बताया कि सदर अस्पताल में स्नैक बाइट के इंजेक्शन नही रहने के कारण ही प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत ही उसे रेफर कर दिया गया।उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल मॉडल अस्पताल है और यहां स्नैक बाइट का इंजेक्शन नही रहना दुर्भाग्य है।