औरंगाबाद।सोमवार को किशोरी सिन्हा महाविद्यालय की छात्राओं ने समाहरणालय के मुख्यद्वार पर न सिर्फ हंगामा किया बल्कि जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस दौरान समाहरणालय को जाने एवं उधर से निकलने वाली गाड़ियां छात्राओं के हंगामे से खड़ी रही। जिससे जाम की स्थिति बनी रही।
काफी समझा बुझाकर उनके आक्रोश को शांत किया गया।आक्रोशित छात्राओं ने बताया कि वे सभी जिला मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्रों की रहने वाली एवं आर्थिक रूप से कमजोर घर से है। महाविद्यालय में प्रतिदिन पढ़ाई करने आने में काफी समय भी बर्बाद होता है और पैसे भी।महाविद्यालय की तरफ से हम सभी छात्राओं के रहने के लिए एक छात्रावास का निर्माण कराया गया था।
छात्रावास निर्माण से खुशी इस बात की थी कि अब हमें यही रहकर पढ़ाई करने का मौका मिलेगा और पैसे तथा समय की बचत होगी।लेकिन जिला प्रशासन पिछले चार वर्षों से छात्रावास को कब्जे में लेकर वहां ईवीएम मशीन रख दिया है।स्थिति यह हो गई है कि छात्रावास रहते हुए हमे इससे वंचित होना पड़ रहा है।
छात्राओं ने बताया कि इस समस्या को लेकर लगातार जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया और अनुरोध किया गया कि छात्रावास से ईवीएम मशीन हटाकर दूसरे जगह रखवाया जाय।मगर कोई सुनवाई नही हुई। अंत में मजबूर होकर सभी छात्राओं को हंगामा और प्रदर्हशन करने को मजबूर होना पड़ा।