औरंगाबाद। जम्होर थाना क्षेत्र के बरौली गांव में मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर की पूजा कराने के दौरान एक 67 वर्षीय पुजारी की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरौली गांव निवासी कृष्ण मोहन मिश्रा के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरौली गांव के ही एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर खरीदा था और वह उसका पूजा पुजारी से करा रहा था.
पूजा सम्पन्न होने के बाद पुजारी ने ट्रैक्टर के चक्के के नीचे नींबू रखकर चालक से आगे बढ़ाने को कहा. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पुजारी के ऊपर चढ़ गया जिससे घटनास्थल पर ही पुजारी की मौत हो गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गयी.
घटना की सूचना मिलते ही परिजन दौड़े दौड़े घटनास्थल पहुंचे और पुजारी को जीवित समझकर उन्हे सदर अस्पताल लाया.जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.सदर अस्पताल में पुजारी की मौत की खबर सुनते ही परिजन चीत्कार उठे. इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी.
सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव के मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.