औरंगाबाद। पुलिस अधीक्षक स्वना गौतम मेश्राम द्वारा अभी हाल ही में जिले के कई थानों के थानाध्यक्ष बदले गए और उनसे ईमानदारी के साथ काम करने का निर्देश दिया गया। लेकिन एसपी से प्राप्त निर्देश के बाद भी स्थिति नही बदली और जिले के उपहारा थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता को पटना से पहुंची निगरानी टीम ने रिश्वत लेते गुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
थानेदार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर यह जानकारी सामने आई कि उनके द्वारा उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव निवासी सनोज चौधरी से एक युवती के अपहरण के मामले में केस से नाम हटाने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत ली जा रही थी।
लेकिन निगरानी की टीम ने उन्हें ट्रैप कर लिया और गिरफ्तार कर अरवल लेकर चली गयी और वहां से पूछताछ के बाद पटना प्रस्थान कर गयी।गौरतलब है कि इसके पूर्व भी दाउदनगर अनुमंडल के कुछ थानों के थानाध्यक्ष पूर्व में भी निगरानी टीम के हत्थे चढ़ चुके हैं। उसके बाद भी खुलेआम रिश्वत का खेल चल रहा है। बताया जाता है कि उनके बारे में कई शिकायत एसपी से लेकर पुलिस मुख्यालय तक को भी की जा चुकी है।