औरंगाबाद। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुरुषोत्तम कुमार सिंह नें कटिहार के बारसोई में आंदोलन कर रहे स्थानीय निवासियों पर बिहार की पुलिस द्वारा गोली चलाने की घटना की घोर भर्त्सना करते हुए दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है ।
पूर्व जिला अध्यक्ष ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बिहार के निरंकुश व तानाशाही सरकार प्रत्येक मोर्चा पर विफल साबित है। बिहार के लोगों को अब सरकार से कोई न्याय की उम्मीद नहीं रह गई है इसी का परिणाम है कि प्रत्येक वर्ग के लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
विगत कुछ महीनों से सरकार ने जिस तरह से बिहार के छात्रों नौजवानों शिक्षकों महिलाओं सरकारी कर्मचारियों एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बर्बरता पूर्वक प्रशासन की लाठी गोली एवं गोली से प्रहार किया है वह लोकतंत्र को शर्मनाक करने वाली है।
कटिहार में मारे गए आश्रितों को उचित मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय राज्य सरकार के मंत्री गलत बयान बाजी कर रहे हैं। एक तरफ बिहार के सरकार द्वारा बिजली की भारी कटौती किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ गोली चला कर बिहार की निरीह जनता के आवाज को दबाया जा रहा है। यह निश्चित रूप में दर्शाता है कि राज्य में कानून का राज समाप्त हो चुका है।बिहार में सिर्फ अब लाठी गोली कि सरकार रह गई है।