टेंपू और ट्रैक्टर के टक्कर में तीन लोग घायल

2 Min Read
- विज्ञापन-

ओबरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पडरिया गांव के समीप टेमपु और ट्रैक्टर के टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें बताया जाता है कि टेमपु सवार लोग ओबरा बाजार से फेसरा घर जा रहे थे तभी पौथू के तरफ से आ रही धान लदे ट्रैक्टर ने टेंपो में टक्कर मार दी जिसमें टेंपो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिसे स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायल व्यक्ति को ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा सभी लोगों को प्राथमिक उपचार किया गया सभी लोग स्वास्थ है जानकारी मिलते ही रोकथाम समिति 139 के सदस्य पुष्कर अग्रवाल, आनंद विश्वकर्मा, चंदन कुमार आदि लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद होकर घायल व्यक्ति का इलाज हेतु सहयोग किया और कहा कि जहां भी इस तरह की सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति को पता चलता है हम लोग सबसे आगे मदद के लिए खड़े रहते हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

लोगों से अपील करते हुए रोकथाम समिति के सदस्य पुष्कर अग्रवाल ने कहा कि अभी काफी ठंड का मौसम बढ़ गया है लोग अपनी सुरक्षा स्वयं करें तथा बाइक से चलने वाले लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि कृपया हेलमेट का प्रयोग सदा हमेशा करते रहें ताकि आए देने दुर्घटनाग्रस्त होने से हेलमेट नही रहने से सड़क दुर्घटना में मौत हो रही हैं।

घायलों में शिवसागर राम, पिता स्वर्गीय प्रसाद राम, रामाशीष राम, पिता स्वर्गीय वासुदेव राम, जयहीनता देवी सभी लोगों का इलाज ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है वही जानकारी देते हुए ओबरा थाना अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत दरोगा धर्मेंद्र यादव मनोज कुमार नीतू कुमारी को घटनास्थल पर दलबल के साथ भेजा गया और सभी लोगों को एंबुलेंस में भेज कर ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया सभी लोग सुरक्षित हैं

Share this Article

You cannot copy content of this page