कहा तेजी से बढ़ रहे हैं साइबर अपराध डिजिटल लेनदेन में सावधानी बरतने की है जरूरत
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले में मंगलवार की संध्या पांच बजे से सरस्वती इन होटल में ग्राहकों के लिए विशेष रूप से एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें साइबर क्राइम से होने वाले नुकसान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई।
उक्त अवसर पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित व्यवसाईयों को संबोधित करते हुए एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्णानंद अमिताभ द्वारा बताया कि आपकी समझदारी ही बचाव है। अनावश्यक रूप से अपने निजी जानकारी कभी भी किसी के साथ शेयर ना करें छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर साइबर अपराध से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।
जैसे की बीना जाने किसी भी मेल पर क्लिक न करें अनावश्यक रूप से किसी भी अपरिचित ऐप को डाउनलोड ना करें अगर लेनदेन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो सीधे शाखा से संपर्क करें। यदि अनजाने में साइबर अपराध का शिकार हो गए हैं तो 1930 पर कॉल करके तुरंत कंप्लेन दर्ज कराए क्योंकि आधुनिक परिपेक्ष में साइबर अपराधियों के द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं।जो कि आपको पुरी तरह से झांसे में लेकर ठगी कर लेते हैं।
और व्यक्ति के जीवन भर के गाढ़ी कमाई पर साइबर अपराधियों द्वारा हाथ साफ कर लिया जाता है। बैठक में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित व्यवसायों ने अपने बारी-बारी से समस्याएं रखी। जो कि क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा उन्हें जल्द से जल्द समाधान का भरोसा दिलाया वहीं पेंशनर संघ से बैठक में उपस्थित लोगों ने एसबीआई मुख्य शाखा में पेंशनरों के लिए एक अलग से काउंटर चलाने की मांग की गई उनके द्वारा बताया गया कि पैसे निकासी में पेंशनधारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
जिस पर मुख्य प्रबंधक ने कहा कि यह समस्याएं जल्द से जल्द दूर कर ली जाएगी।उक्त अवसर पर बैंक अधिकारी,संतोष कुमार गुप्ता, सतीश कुमार, मिथिलेश कुमार,नीरज कुमार, विकास कांत सिन्हा , अमित कुमार, ऋषभ कुमार, सुमंत कुमार, के अलावा सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।