तृतीय चरण टीआरई 3.0  के तहत चयनित अध्यापकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र

3 Min Read
- विज्ञापन-

शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा DRCC में 9 मार्च 2025 को BPSC द्वारा तृतीय चरण (TRE-3) के तहत चयनित 961 विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

- Advertisement -
Ad image

आयोजन का विधिवत शुरुआत गांधी मैदान पटना से vc के माध्यम से सीधा प्रसारण से शुरू हुआ जहां माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर विभिन्न जिलों में प्रथम चरण की कॉउन्सलिंग करने के बाद 961अभ्यर्थियों को विद्यालय अध्यापक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

राज्य सरकार के द्वारा शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए BPSC द्वारा तीन चरणों में शिक्षकों की भर्ती की गई जिसके तहत प्रथम चरण में 1 लाख 20 हजार 336, द्वितीय चरण में 96 हजार 823 एवं तृतीय चरण में 51 हजार 389 शिक्षकों की भर्ती की गई ।चयन प्रक्रिया में महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुआ। कुल चयनित शिक्षकों में महिला शिक्षिका

- Advertisement -
KhabriChacha.in

(56% प्रारंभिक और 40% माध्यमिक / उच्च माध्यमिक) शामिल हैं, इसके साथ ही राज्य में छात्र-शिक्षक अनुपात सुधरकर 32:1 पँहुच गया।इस समारोह में एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय MLC श्री दिलीप कुमार जी उपस्थित हुए l समारोह का आयोजन श्री श्रीकांत शास्त्री , जिलाधिकारी Aurangabad के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।2006 में नियोजित शिक्षकों की बहाली की गई व बिहार में तब से अब तक के क्षेत्र में हमेशा सहयोग करते आयी है

देते हैं।इस समारोह में शिक्षा विभागी के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित थे I शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री दया शंकर सिंह द्वारा माननीय MLC, जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग के समस्तकर्मियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों तथा नवनियुक्त शिक्षकों के प्रति भी आभार प्रकट किया गया।बिहार सरकार गुणवातापूर्ण शिक्षा

के लिए शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह ऐतिहासिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह राज्य के लाखों शिक्षकों व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा उन्नति का प्रतीक साबित होगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page