औरंगाबाद। बिहार सरकार गृह विभाग आरक्षी शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार गया मध निषेध विभाग के वरीय पुलिस उपाधीक्षक अमानुल्लाह खान को औरंगाबाद का सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है। श्री अमानुल्लाह खान वर्ष 2019 में पुलिस निरीक्षक से प्रोन्नत हुए हैं।
वहीं भारतीय पुलिस सेवा की वर्ष 2020 की पदाधिकारी रही आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत को जो औरंगाबाद की सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थी। उनका तबादला सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना के रूप में किया गया है।
गौरतलब है की स्वीटी सहरावत हाल के दिनों में केरल तथा नागालैंड के राज्यपाल रहे औरंगाबाद के पूर्व सांसद निखिल कुमार के साथ एक मामले को लेकर विवाद में आ गई थी और उन्होंने प्रोटोकॉल तक का उल्लंघन कर दिया था। इस मामले को लेकर स्वीटी सहरावत मीडिया में सुर्खियां बनी।
लेकिन पूर्व राज्यपाल श्री कुमार द्वारा उनके विरोध में ना तो कोई बयान बाजी की गई और ना ही कोई शिकायत। लेकिन इस बात को लेकर पुलिस अधिकारी सहरावत की काफी किरकिरी हुई थी। जिले के लोग इनका स्थानांतरण भी इसी मामले में देख रहे हैं। परंतु इस विषय पर कोई बोलने को तैयार नहीं है।
आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत ने औरंगाबाद में 19 अक्टूबर 2022 को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का पदभार ग्रहण किया था और अपने 11 माह के कार्यकाल में राज्यपाल प्रकरण को छोड़कर सभी कार्य ईमानदारी पूर्वक संपादित किया। उन्होंने लोगों के बीच अपनी छवि ईमानदार पुलिस पदाधिकारी के रूप में स्थापित किया।
कांडों के अनुसंधान में भी इन्होंने अपना बेहतर दिया। इधर नव पदस्थापित सदर एसडीपीओ अमानुल्लाह खान से भी लोगों की उम्मीदें बंधी है और उनसे भी बेहतर पुलिसिंग की अपेक्षा की जा रही है।