औरंगाबाद।सैनिक चतरा मोड़ अवस्थित किसान भवन में स्वतंत्रता सेनानी राम नारायण सैनिक की 53 वां पुण्य तिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता प्रमोद कुमार सिंह ने किया और संचालन जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के उपाध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा ने किया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि
क्रार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक आंनद शंकर सिंह थे विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध सिंह थे, सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानी रामनरायण सैनिक के आदमकट प्रतिमा का माल्यार्पण कर क्रार्यक्रम की शुरुआत किया गया, वक्ताओं ने कहा कि महान गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी, जिला में किसान आंदोलन के प्रेरणास्रोत, वर्ण भेद,लिंग
भेद, जाति प्रथा विरोधी समतामूलक समाज के समर्थक उनकी जितनी प्रशंसा किया जाए कम ही होगा, स्वतंत्रता आंदोलन के हर आंदोलन में भाग लेने वाले राम नारायण सैनिक जेल में भी रहे, राष्ट्रीय स्तर पर उनका कद काफी ऊंचा था , आजादी के बाद नवीनगर विधानसभा में अनुग्रह बाबू से सीट रिक्त होने पर
रामनरायण सैनिक को सीट मिलना उनकी प्रसिद्धि और लोकप्रियता दर्शाता है, दाउदनगर विधनसभा से विधायक रहे गरीबों के दुख दर्द के हितैषी रामनरायण सैनिक आज युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं उनकी जीवनी के लेख जो प्रो टी एन सिंहा ने लिखा उसे समाज के हर वर्ग में, सिंदूर ग्रामीण इलाकों में भी प्रचलित प्रसारित करने की
अवश्यकता है ताकि नये युवा पीढ़ी भी अपने जिले महान पुरुषों के जीवनी से प्रेरणा लेकर गोरवान्वित महसूस करें, जिला परिषद जनप्रतिनिधि ने कहा कि हम सब मिलकर इस स्थल पर सुंदर पार्क निर्माण में अमूल्य योगदान देंगे, और रामनरायण सैनिक के प्रतिमा भी ऐसा होगा कि सड़क आते जाते लोग देखेंगे,सदर विधायक आंनद शंकर सिंह ने कहा कि डाल्टेनगंज रोड के सुंदरगंज मोड़ अवस्थित इस
प्रतिमा स्थल के पास शिघ्रता से सुंदर पार्क निर्माण कराया जाएगा और स्वतंत्रता सेनानी रामनरायण सैनिक की जीवनी को आम लोगों तक प्रचार प्रसार बहुत आवश्यक है ताकि जिले के लोग अपने स्वतंत्रता सेनानी के के प्रसिद्धि और कार्यों से गोरवान्वित महसूस करें इन्हीं के नाम से इस स्थल का नाम सैनिक चतरा है,
जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव जगनरायण सिंह,प्रो विजय कुमार सिंह, जिला परिषद अनील यादव, पैक्स अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र यादव,संजीत कुमार इत्यादि क्रार्यक्रम में संबोधित किया, सत्येन्द्र नारायण सिंह, रमेश यादव, उज्जवल कुमार, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही,राम लक्ष्मण यादव, समरजीत कुमार सिंह,राम केवल सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, प्रजानंद सिंह,सोहराई यादव, इंद्रजीत यादव, धर्मेंद्र पासवान,संजय यादव, अमरजीत सिंह,सुनिल कुमार सिंह, विनोद कुमार,वृजा कृष्ण यादव, अखिलेश, सुशील, मुन्ना सहित अन्य कार्यक्रम में उपस्थित थे।