औरंगाबाद जिला मुख्यालय की महत्वपूर्ण सांगीतिक संस्था दानिका परिवार द्वारा भारत रत्न महान गायिका लता मंगेशकर की दूसरी पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के डायरेक्टर रविंद्र कुमार ने किया।
सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर उपस्थित कलाकारों एवं गायको ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात उनके व्यक्ति एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाए गए हजारों गीत अमरत्व को प्राप्त कर चुके हैं। उनके गीतों की जीवंतता इसी बात की परिचायक है कि किसी भी भाषा में जब हम उनके गीतों को सुनते हैं तो हृदय के तार झंकृत हो जाते हैं।
मौके पर शिक्षक अरविंद कुमार मास्टर विकास की गरिमामई उपस्थिति रही। दानिका परिवार के उपस्थित विद्यार्थियों ने लता जी को प्रेषित उनके गाए गीतों को गाकर श्रद्धांजलि दी।इस क्रम में कविता सिंह ने तुम ही मेरे मंजिल, शिवांगी सिंह ने तुम मुझे यूं भुला न पाओगे ,सिमरन ने नैना बरसे, नंदनी सिंह ने जिंदगी प्यार का गीत है,अंजली सिंह ने रहे या ना रहे,दीपिका ने रंगीले ओ रंगीले, नेहा आर्या ने एक राधा एक मीरा, विद्योतमा ने सावन का महीना गीत गाकर श्रद्धांजलि दी।