डोर टू डोर अभियान चला कर वोट करने के किया जा रहा है प्रेरित
औरंगाबाद।जिले में शुक्रवार को कुटुंबा परियोजना पंचायत पियारा बगही मे कोड 198 की सेविका खूबसूरता खातून, सरिता देवी, उत्तम देवी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकाली गई।
दूसरी तरफ ओबरा प्रखण्ड में ब्लॉक स्वास्थ्य प्रबंधक ओबरा, विकास कुमार के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली गई।
सीडीपीओ कुटुम्बा के नेतृत्व में कम मतदाता मतदान के क्षेत्र तुरता एवं घेरुआ में सेविका-पुनम देवी, मनाराजी देवी के साथ डोर टू डोर अभियान चला कर महिलाओं को वोट करने के लिए प्रेरित किया गया।
उनका नारा “पहले मतदान फिर जलपान” अब हर गली में गूंज रहा है। स्वीप कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी, श्वेता प्रियदर्शी, वरीय उप समाहर्ता उपस्थित रहें।