स्वच्छ भारत दिवस के तहत एनसीसी के कैडेटो के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर की गई साफ सफाई 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में  भारत सरकार द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छ भारत दिवस में 13 बिहार बटालियन एन सी सी औरंगाबाद के कैडेटों के द्वारा पार्क एवं गांधी मूर्ति के साथ साथ अनेक मूर्तियों की साफ सफाई करके स्वच्छता अभियान सेलिब्रेट किया गया।

- Advertisement -
Ad image

जिसमें बटालियन की इकाई सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद और अनुग्रह इंटर स्कूल औरंगाबाद एवं जवाहर लाल नेहरू कॉलेज डेहरी ऑन सोन के एन सी सी कैडेटो ने भाग लिया कैडेटो ने सर्वप्रथम कॉलेज परिसर एवम मूर्तियों की साफ सफाई करते हुए बाजार के मुख्य चौक चौराहे एवं सतेंद्र नारायण सिन्हा पार्क में स्थित महात्माओं एवं स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति की अच्छी तरह से साफ सफाई किया तथा पार्क को भी साफ सफाई करके स्वच्छ बनाया ।सभी कैडेट्स ने गर्मजोशी के साथ इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाया।

बटालियन के पी आई स्टाफ ने बताया कि स्वच्छ भारत दिवस के अंतर्गत चल रहे इस स्वच्छता अभियान में आम लोगों को स्वच्छता के बारे में प्रेरित करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इसके साथ ही कॉलेज एवं स्कूल के सी टी ओ ने भी इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जो कि समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। साथ ही इस अभियान से लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना है। एवं उन्हें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित करना है।

इस मौके पर बटालियन के पी आई स्टाफ, स्कूल एवं कॉलेज के सी टी ओ के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स (छात्र एवं छात्राएं )ने अपनी भागीदारी निभाई।

Share this Article

You cannot copy content of this page