औरंगाबाद।जिले में भारत सरकार द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छ भारत दिवस में 13 बिहार बटालियन एन सी सी औरंगाबाद के कैडेटों के द्वारा पार्क एवं गांधी मूर्ति के साथ साथ अनेक मूर्तियों की साफ सफाई करके स्वच्छता अभियान सेलिब्रेट किया गया।
जिसमें बटालियन की इकाई सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद और अनुग्रह इंटर स्कूल औरंगाबाद एवं जवाहर लाल नेहरू कॉलेज डेहरी ऑन सोन के एन सी सी कैडेटो ने भाग लिया कैडेटो ने सर्वप्रथम कॉलेज परिसर एवम मूर्तियों की साफ सफाई करते हुए बाजार के मुख्य चौक चौराहे एवं सतेंद्र नारायण सिन्हा पार्क में स्थित महात्माओं एवं स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति की अच्छी तरह से साफ सफाई किया तथा पार्क को भी साफ सफाई करके स्वच्छ बनाया ।सभी कैडेट्स ने गर्मजोशी के साथ इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाया।
बटालियन के पी आई स्टाफ ने बताया कि स्वच्छ भारत दिवस के अंतर्गत चल रहे इस स्वच्छता अभियान में आम लोगों को स्वच्छता के बारे में प्रेरित करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इसके साथ ही कॉलेज एवं स्कूल के सी टी ओ ने भी इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है।
जो कि समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। साथ ही इस अभियान से लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना है। एवं उन्हें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित करना है।
इस मौके पर बटालियन के पी आई स्टाफ, स्कूल एवं कॉलेज के सी टी ओ के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स (छात्र एवं छात्राएं )ने अपनी भागीदारी निभाई।