स्वावलंबी भारत अभियान, औरंगाबाद के तत्वाधान में दिनांक 03/03/2025 (सोमवार) को दोपहर 12:30 बजे “समृद्ध एवं महान भारत @ 2047″ पर स्मारक व्याख्यान एवं दोपहर 3 बजे से संवाद एवं परिचर्चा आयोजित की गई है।
इस कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक माननीय सतीश कुमार जी का मार्गदर्शन एवं परिचर्चा सुनिश्चित हुआ है। साथ में प्रदेश संगठन मंत्री श्री अजय कुमार जी एवं प्रदेश संयोजक श्री यदुनंदन जी ,स्वदेशी जागरण मंच की गरिमामई उपस्थिति रहेगी।
यह कार्यक्रम दो सत्रों में है। पहला सत्र 12:30 से जिसमें राष्ट्रीय सह संगठक माननीय सतीश कुमार जी महाविद्यालय के छात्रों के बीच ” स्मारक व्याख्यान” देंगें।
तथा दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से आम लोगों के बीच “समृद्ध एवं महान भारत @ 2047 ” विषय पर संवाद एवं परिचर्चा करेंगें।
यह कार्यक्रम सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित की गई है।इस कार्यक्रम से महाविद्यालय के छात्रों एवं औरंगाबाद के लोगों को 2047 के लिए समृद्ध एवं महान भारत कैसे हो के लिए मार्गदर्शन मिलेगा