औरंगाबाद।जिले के मदनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय सलैया में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
बच्चों की उनकी व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वास्थ्य संबंधित अच्छी आदतें, अच्छा पोषण, आस पास की स्वच्छता आदि के बारे में फोकल शिक्षक सह प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसाद गुप्ता द्वारा बताया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग भी बनाई। दूसरी ओर प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में अभिभावक शिक्षक बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु अभिभावकों से अनुरोध किया गया। अभिभावकों ने मिशन दक्ष के तहत चल रहे कमजोर बच्चों के विशेष कक्षा आयोजित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
शिक्षा विभाग के निर्देश पर विद्यालय में बाल सांसदों के सदस्यों का भी बैठक आयोजित किया गया। जिसमे उनके कार्य और दायित्व पा समीक्षा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ठाकुर अमरेश प्रसाद, शशिकांत कुमार शिक्षिका प्रतिभा कुमारी, रीता कुमारी, कृति कुमारी तथा बाल संसद के प्रधानमंत्री रिया कुमारी, उप प्रधानमंत्री रंजन कुमार सहित अन्य मंत्री मौजूद थें।