औरंगाबाद।जिला स्थापना दिवस 2024 के आयोजन हेतु उप विकास आयुक्त औरंगाबाद की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिला औरंगाबाद की स्थापना 26 जनवरी 1973 को की गई थी।हर वर्ष के भांति दिनांक 26.1.2024 को जिला स्थापना दिवस समारोह अनुग्रह नगर भवन औरंगाबाद में 5:00 बजे अपराह्न से आयोजित किया जाएगा।
जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष पर जिले के सरकारी कार्यालय एवं भवन को नीली बत्ती से सुसज्जित किया जाएगा। स्थापना दिवस कार्यक्रम के आयोजन हेतु एक आमंत्रण एवं स्वागत समिति का गठन किया गया है जोकि कार्यक्रम के उद्घाटन से समापन तक की कार्य योजना, मिनट टू मिनट कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करेंगे।
स्थापना दिवस पर नगर भवन औरंगाबाद के प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान से संबंधित मॉडल की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी जिसे सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक से समन्वय स्थापित कर आयोजित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद को दिया गया।
साथ ही विभिन्न विभागों जैसे की शिक्षा विभाग, जिला कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उत्पाद विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, आदि द्वारा अपने-अपने विभागों में चल रही योजनाओं की झलक स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे तथा जनमानस के बीच पंपलेट वितरित कर प्रचार प्रसार करेंगे। स्थापना दिवस पर संध्या 5:00 बजे से अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उक्त बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, वरीय उपसमाहर्ता एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।