खाते में नॉमिनी का नाम जरूर जुड़वाएं,ताकि भविष्य क़ी परेशानी से बची जा सकें- मुख्य प्रबंधक
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले में सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में बैठक का आयोजन कर पेंशनधारियों को बैंक से जुड़े लाभ के बारे में बताया गया। उक्त अवसर पर 20 से 25 की संख्या में रहे पेंशनरों के बीच छतरी का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक विकास कांत सिन्हा ने पेंशन धारियों को बताया कि आप सब अपने खाते में नॉमिनी का नाम जरूर जुड़वाएं ताकि भविष्य में होने वाले परेशानियों से बच सकें।
उनके द्वारा बताया गया कि बहुत से अभी भी ऐसे खाताधारी है, जिन्होंने जानकारी के अभाव में अपने खाते में नॉमिनी का नाम नहीं जुड़ा पाए हैं। यह बहुत ही चिंता का विषय है। अतः उन्होंने सभी खाताधारकों से विनम्र निवेदन किया है कि अपने खाते में जल्द से जल्द नॉमिनी का नाम जुड़वाएं। साथ ही उनके द्वारा पेंशनर ऋण बारे में पेंशनधारियों को विस्तार से सभी महत्वपूर्ण बातें बताई।
साथ ही पेंशन धारियों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बात भी मुख्य प्रबंधक के द्वारा कही गई।उक्त अवसर पर पेंशनधारी तनिक लाल, जुबेदा खातून, अवधेश राम, सिकंदर राम, प्रेमचंद्र राम, रामरेखा यादव के अलावे मुख्य प्रबंधक विकास कांति सिन्हा, उप प्रबंधक जितेंद्र कुमार, पेंशन सेल अधिकारी दिलीप कुमार मौजूद रहे।