औरंगाबाद जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मदनपुर में कार्यरत चिकित्सक डॉ.आयुष्मान को माह फरवरी-2025 में पूरे राज्य भर में सर्वाधिक ओपीडी कंसल्टेशन के लिए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री माननीय मा. मंगल पांडे द्वारा सराहना की गई है तथा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है. उक्त आशय की जानकारी मीडिया समूह को साझा करते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के जिला योजना समन्वयक नागेंद्र कुमार
केसरी द्वारा बताया गया कि डॉ. आयुष्मान को बेहतर कार्यों के लिए पुरस्कृत होना जिले के लिए गर्व की बात है. सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.मिथिलेश प्रसाद सिंह, डीपीएम मो.अनवर आलम, जिला लेखा प्रबंधक मो.अफरोज
हैदर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद सहित जिले के अनेकानेक पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा डॉ. आयुष्मान की इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं ज्ञापित की गयी हैं.