मगधंचल समग्र विकास समिति ने सर्व सेवा संघ वाराणसी उत्तर प्रदेश द्वारा विगत 11 सितंबर 2024 आचार्य विनोबा भावे जयंती से लगातार चलाए जा रहे आंदोलन को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है।
यह विदित हो कि सर्व सेवा संघ एवं सर्वोदय मंडल के भवन हेतु लोकनायक जय प्रकाश नारायण के प्रयास से वैधानिक तरीके से राजघाट, वाराणसी में भूमि प्राप्त कर भवन का निर्माण कराया गया था ।जिसे केंद्र एवं राज्य सरकार ने यह अवैधानिक तरीके से बुलडोजर से तुड़वा दिया निश्चित रूप से सरकार का यह कदम गांधी विनोबा भावे जयप्रकाश के विचारों की हत्या के कड़ी में शामिल है।
समिति के अध्यक्ष डॉ संजय रघुवर ने बताया कि बेतिया के साथी डॉ अनावरुल हक से उनकी बात हुई थी, तथा डॉ हक ने आंदोलन को समर्थन देने का अनुरोध किया था।
डॉ रघुवर ने बताया कि उक्त आंदोलन के मामले में समता संपर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रख्यात समाजवादी नेता चिंतक स्वर्गीय किशन पटनायक के निकटतम सहयोगी रहे श्री अजय खरे से उनकी लंबी बात हुई है।श्री खरे 4 दिसंबर 2024 को पुनः धरना में शामिल होने वाराणसी पहुंच रहे हैं डॉक्टर संजय रघुवर ने बताया कि वह 30 नवंबर 2024 को पहुंचेंगे और धरना में शामिल होंगे ।