ओबरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट
ओबरा थाना परिसर में शनिवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अजय कुमार ने किया। बैठक में काफी संख्या में पूजा समिति के लोग एवं डीजे संचालक शामिल रहे। थानाध्यक्ष ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से अपील करते हुए आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से पूजा को मनाने की अपील की।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। डीजे संचालक एवं पूजा लाइसेंसधारी को सख्त निर्देश देते हुए बताया कि आदेश की अवमानना पर आपके विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूजा पंडाल के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी से एवं जुलूस के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से लाइसेंस लेना होगा।
थानाध्यक्ष ने कहा कि मूर्ति विसर्जन करने का समय दिन के एक बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है अफवाहों से दूर रहे, असमाजिक तत्व के लोगों के ऊपर पुलिस की पैनी नजर रहेगी कोई भी घटना होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। बैठक में पुष्कर अग्रवाल, सुशील कुमार, अभिषेक कुमार, सिकंदर कुमार, मोहम्मद सफीक, मंटेश कुमार भारती, विजेन्द्र कुमार, रविकांत कुमार, राकेश कुमार सहित काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहें।