डीजे पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध उल्लंघन करते पकड़े गए तो डीजे जप्त करते हुए होगी कार्रवाई
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले में सरस्वती पूजा को लेकर एसपी अम्बरीष राहुल के दिशा निर्देशन में गाइडलाइन जारी किए गए हैं सभी पूजा के पंडालो में दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी कर्मी तैनात किये गये है एवं पुजा पंडालो की निगरानी सी०सी०टी०वी एवं ड्रोन के माध्यम से रखी जायेगी शांति भंग करने वाले कुल-2757 असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर बी०एन०एस०एस० की धारा-126/135 के तहत बॉड डाउन कि कार्रवाई की गई है।
सी०सी०ए०-3 के तहत 06 व्यक्तियों को थाना बदर की कार्रवाई की गई है।डी0जे0 का उपयोग पंडाल/विर्सजन में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यदि डी0जे0 पाया गया तो जप्त किया जायेगा तथा डी० जे० संचालको पर F.I.R / गिरफ्तारी की कार्रवाई की जायेगी।सभी अनुमंडल स्तर पर Q.R.T तैनात की गई है एवं सभी Q.R.T को ANTI RIOT DRILL का प्रशिक्षण पुलिस केन्द्र औरंगाबाद में कराई गयी है।सरस्वती पूजा के सभी विसर्जन जुलूस की निगरानी
वीडियोग्राफी/ड्रोन के माध्यम से करते हुए सभी प्रतिमाओं का विसर्जन पुलिस स्कॉट के साथ कराई जायेगी।प्रतिमा विसर्जन हेतु जिलान्तर्गत 07 खतरनाक घाटो को चिन्हित कर आवश्यक बैरिकेडिंग करते हुए स्थानीय गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की गई है।महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा के लिए
ऐंटी रोमियो दल का गठन किया गया है। पुलिस आमजनों से अपील करती है कि सरस्वती पूजा (बसंत पंचमी) शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें तथा प्रशासनिक गाईडलाईन का अनुपालन करें।