राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले में शुक्रवार को डा० बसंत गर्ग, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, नई दिल्ली के द्वारा जिले के हसपुरा प्रखंड के कोईलवां पंचायत भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूकता रथ का निरीक्षण किया गया।इस दौरान कोईलवां पंचायत भवन में सभी संबंधित विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का स्टॉल लगाया गया था।
अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी महोदय द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का समुचित प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने का भी निर्देश दिया गया। इसके पश्चात शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी उपस्थित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आम जनता के द्वारा भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के संबंध में शपथ ग्रहण किया गया।इसके पश्चात अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण किया गया।
जिसके द्वारा आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, पीएम उज्जवला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधान मंत्री जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अन्य योजनाओं हेतु आवेदन के संकलन का कार्य कराया जा रहा था। अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, अनुमंडल पदाधिकारी दाउद नगर मनोज कुमार, निदेशक डीआरडीए कृष्णा कुमार, सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी हसपुरा, एलडीएम औरंगाबाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।