सराहनीय रहा सभी प्रखंडों के चिन्हित स्थलों पर नशामुक्ति विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक

2 Min Read
- विज्ञापन-

नशामुक्ति विषय पर सभी प्रखंडों में लोगों को किया गया जागरूक कार्यक्रम संपन्न 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री कै निदेशानुसार अनुसार जिले के सभी प्रखंडों के चिन्हित स्थलों पर मादक द्रव्य पदार्थों के परिचालन एवं बिक्री पर रोक एवं नशामुक्ति विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से जन समुदाय में दिनांक- 17-01-2025 से चलाये जा रहे वृहत प्रचार- कार्य आज

समाप्त हो गया।जिला जन- संपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी के आदेशानुसार ठिठोली सामाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण संस्था के दो टीम के 08- 08 कलाकारों के माध्यम से से शुरू हुए जन जागरूकता अभियान की शुरुआत फ़िरोज़ अहमद के निर्देशन एवं खुशबु कुमारी के देख रेख में हल्ला बोल नामक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा था जिसे लोगों ने काफी सराहा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से ठिठोली के कलाकारों ने लोगों को बताया की मादक द्रव्य पदार्थों के सेवन से युवाओं में सृजनशीलता मिटा रही है।साथ ही स्मृति, सीखने और धारणा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, साथ ही मोटर समन्वय की हानि और सोचने और समस्या- समाधान कौशल में कठिनाई हो सकती है।

इससे संज्ञानात्मक कठिनाइयों और मानसिक बीमारी का जोखिम भी बढ़ सकता है। साथ ही फेफड़े पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है और कैंसर होने की सम्भावना ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए लोगों को नशा नहीं करने एवं औरंगाबाद जिला को नशामुक्त बनाने का शपथ भी दिलाया गया। रविवार को मदनपुर प्रखंड के हाई स्कूल घटराईं,

रफीगंज प्रखंड के ग़ाज़ी कर्मा एवं प्रखंड परिसर रफीगंज तथा कुटुम्बा प्रखंड के रिसिअप बाज़ार, हाई स्कूल पोला, एवं प्रखंड परिसर कुटुम्बा में नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से जन समुदाय में वृहत प्रचार- प्रसार किया गया I

Share this Article

You cannot copy content of this page