सोशल मीडिया पर पर्सनल जानकारी कभी ना करें शेयर एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम

2 Min Read
- विज्ञापन-

एसएमएस के माध्यम से लुभावने ऑफर से दूर रहें आपकी समझदारी ही बचाव है

- Advertisement -
Ad image

                        राजेश मिश्रा 

औरंगाबाद।जिले में शुक्रवार को एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम नें फेसबुक लाइव के माध्यम से जिले वासियों के समस्याओं को जाना और कहां की अपने पर्सनल जानकारी कभी भी सोशल मीडिया पर शेयर ना करें उस दौरान कई लोगों ने अपनी समस्याओं से फेसबुक लाइव के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जिस पर उन्होंने समाधान का भरोसा जताया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्होंने लोगों से अपील की किसी भी तरह के पासवर्ड को मजबूत कड़ी में रखें ताकि यह सुरक्षित रह सके क्योंकि अधिकांश लोगों की आदत होती है कि जन्मतिथि, एनिवर्सरी डे जैसे दिन को पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करते हैं जो की पूरी तरह से घातक है।

इस तरह के पासवर्ड का प्रयोग कभी ना करें। छोटी-छोटी सावधानियां बरत कर होने वाले फ्रॉड या साइबर अपराध से बचा जा बचा जा सकता है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अनजान व्यक्तियों से कभी भी दोस्ती ना करें आधार, पैन, पर्सनल डिटेल कभी भी सोशल मीडिया पर शेयर ना करें।

लुभाने ऑफर से दूर रहें क्योंकि साइबर अपराधियों के द्वारा एसएमएस के माध्यम से लकी ड्रा फ्री क्रेडिट कार्ड जैसे कई प्रकार के प्रलोभन दिए जाते हैं और ना समझी की वजह से लोग झांसे में आ जाते हैं इस तरह के फ्रॉड एसएमएस से दूर रहें।

उन्होंने यह भी बताया कि आजकल आरबीआई, इडी अधिकारी बताकर गलत तरीके से आरोप लगाकर साइबर अपराधियों द्वारा रुपए ठग लिए जाते हैं। इस तरह के मेल या फोन कॉल से सावधान रहें। इस तरह के फोन कॉल आने पर तत्काल सूचना नजदीकी थाना को दें। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अपना पासवर्ड सेव ना करें इस तरह के छोटे-छोटे उपाय कर परेशानियों से बची जा सकती है।

Share this Article

You cannot copy content of this page