राजेश मिश्रा
औरंगाबाद.जिले के पौथू थानान्तर्गत आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी नामजद दो अभियुक्त को एक पिस्टल के साथ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.आधुनिक परिपेक्ष में सोशल मीडिया पर चंद व्यूज पानें एवं प्रसिद्धि प्राप्त करने के लिए होड़ सी लगी हुई है लोगों के द्वारा मशहूर होने के लिए तरह-तरह के रिल बनाकर पोस्ट की जाती है.
लेकिन उन्हें यह ख्याल नहीं रहता की उनके द्वारा किए गए हरकत कभी उनके लिए चीज का जंजाल बन जाता है ऐसा ही एक मामला पौथू थाना अंतर्गत सोशल मीडिया पर रिल बनाकर पोस्ट करना दो यूको को भारी पड़ गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 फरवरी को अवैध हथियार के साथ रिल वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के दिशा निर्देश पर द्वारा एसडीपीओ सदर
दो मदनपुर अमित कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर अविलंब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया गठित एसआईटी के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को अकोढ़ीगोला रोहतास थानान्तर्गत ग्राम मीरगंज से गिरफ्तार किया गया।जिसके संबंध में पौथु थाना कांड
संख्या-27/25, 25 फरवरी धारा-25 (ए) आर्म्स एक्ट एवं 67/67(ए) आई0टी0 एक्ट के अन्तर्गत नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। पूछताछ के क्रम में दोनों नामजद अभियुक्त प्राणकुश कुमार उर्फ रिषु उर्फ बाबा,मनु सिंह उर्फ मनु राजपुत एक पिस्टल एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है