औरंगाबाद। जिले की धार्मिक, आध्यात्मिक एवं पौराणिक नगरी देव में विश्वविख्यात त्रेतायुगीन एकमात्र पश्चिमाभिमुखी सूर्य मंदिर देव में जो देवार्क प्रांगण में श्री सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा संचालित श्री फाउंडेशन द्वारा कम्पनी सामुदायिक विकास फंड ( CSR ) द्वारा श्रद्धालुओ की सुविधा को देखते हुये लखा पत्थर ( ग्रेनाइट ) सूर्य मंदिर परिसर में लगाने के लिये उपलब्ध करवाया गया है।
श्री सीमेंट के इस कार्य पर बिहार विधान परिषद सभापति प्रतिनिधि सह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने श्री सीमेंट फैक्ट्री के यूनिट हेड अनिल शर्मा एवं मैनेजमेंट इंचार्ज भरत सिंह राठौर को उनके औरंगाबाद स्थित कार्यालय में पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
श्री सिंह ने कहा कि देव एक ऐतिहासिक स्थल है, जिसे राज्य सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किया है। साथ ही लोक आस्था के महापर्व कार्तिक एवं चैती छठ पूजा पर लाखों छठव्रती यहां भगवान सूर्य की पूजा करने आते है। यह मंदिर दुनिया का एक मात्र पश्चिमाभिमुखी मंदिर है। यहां देव में कई धार्मिक स्थल है। देव का पातालगंगा और रानी तालाब जैसे प्रमुख धरोहरों को लेकर भी चर्चा किया गया।
लखा पत्थर (ग्रेनाइट) राजस्थान में ही पाये जाते है। यह ग्रेनाइट लगाये जाने से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी के मौसम में धूप से होने वाले गर्म पत्थर से निजात मिलेगी साथ ही मंदिर का आकर्षण भी बढ़ेगा। श्री फाउंडेशन द्वारा फिलहाल 1150 वर्गफुट में यह ग्रेनाइट लगाने का कार्य कराया जा रहा है।
आलोक कुमार सिंह ने इस दौरान यूनिट हेड अनिल शर्मा जी से आग्रह किया कि शेष बचे भाग को भी इसी ग्रेनाइट से कार्य पूरा कराया जाये। श्री सीमेंट के द्वारा कार्तिक एवं चैती छठ महापर्व के अवसर पर जिला प्रशासन के सहयोग से छठव्रतियों के लिये आवासन और पेयजल के साथ साथ निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं निःशुल्क चाय का की व्यवस्था की जाती है।