जिला स्तरीय टी एल एम मेला का आयोजन सम्राट अशोक भवन औरंगाबाद में किया गया। टी एल एम मेला का उद्घाटन श्री सुरेंद्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर दयाशंकर सिंह डीपीओ स्थापना, रवि कुमार रोशन डीपीओ मध्यान भोजन योजना, दीपक कुमार डीपीओ लेखा परियोजना, और सर्वेश कुमार सिंह ए पी ओ उपस्थित रहें।
टी एल एम मेला में विभिन्न प्रखंड से प्रखंड स्तर पर हिंदी अंग्रेजी उर्दू गणित एवं पर्यावरण विज्ञान में कक्षा 1 से 5 हेतु उत्कृष्ट टीएलएम का प्रदर्शन करने वाले प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षकों ने भाग लिया। इस प्रकार कुल 11 प्रखंड के 55 शिक्षकों ने भाग लिया। और टी एल एम के निर्णायक मंडल में प्राचार्य पी टी इ सी शाहपुर, व्याख्याता डाइट दाउदनगर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पिरामिल फाउंडेशन, जिला समन्वयक प्रथम एजुकेशन फाऊंडेश
न एवं अन्य उपस्थित रहें। टी एल एम मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक विषय से दो दो शिक्षकों का चयन किया गया। सभी चयनित शिक्षक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो दिनांक 26 और 27 मार्च को एसईआरटी पटना में आयोजित होगा।
गणित विषय में स्वाति कुमारी और ऋचा कुमारी , अंग्रेजी विषय में पूजा कुमारी और ज्योति कुमारी , हिंदी विषय में आकांक्षा कुमारी और रिंकी कुमारी, उर्दू विषय में मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद नसीम, तथा पर्यावरण विज्ञान में कुमकुम प्रवीण और मुस्कान गौतम को उनके उत्कृष्ट टी एल एम प्रदर्शन के लिए मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।