लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का दिए गए निर्देश
औरंगाबाद।जिले में सोमवार को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा जिला योजना पदाधिकारी, अविनाश कुमार को विभागीय निर्देश के आलोक में विशेष केंद्रीय सहायता योजना का प्रतिवेदन योजना एवं विकास विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया।खनिज विकास पदाधिकारी, विकास कुमार को जिला खनिज फाउंडेशन का ऑडिट और ऐनुअल रिपोर्ट की अद्यतन स्थिति एवं अनुपालन प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
सहायक निर्देशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग अमृत ओझा को सभी प्रखंडों में भ्रमण कर मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत स्टेडियम से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।जिला कल्याण पदाधिकारी, नीलम मिश्रा को एससी /एसटी एक्ट अंतर्गत दर्ज लंबित कांडो की अद्यतन स्थिति का प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा कृषि गणना से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शेष बचे पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु भूमि से संबंधित प्रस्ताव जिला पंचायत शाखा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
अपर समाहर्ता द्वारा अभियान बसेरा अंतर्गत लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया।सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर अपने कार्यालय अंतर्गत सभी कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, एडीएम पीजीआरओ, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार दास, डीएलओ सच्चिदानंद सुमन, वरीय उप समाहर्ता डा फतेह फैयाज, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी महंत स्वरूप, कार्यपालक अभियंता एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।