रफीगंज (औरंगाबाद)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एनएचएम ने सरकारी कर्मी का दर्जा व समान काम के बदले समान वेतन के मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सीएचसी में संविदा पर कार्यरत एनएचएम कर्मियों ने नाराजगी जताते बताया कि बिहार सरकार स्वास्थ्य कर्मियों के मांगों को पूरा करने में कोई अभिरुचि नहीं ले रही है।
सामान काम के बदले समान वेतन मिलने चाहिए। लेकिन बिहार सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इसके अलावे कर्मियों ने बताया कि दो वर्षों से एनएचएम कर्मी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यों में पूरा योगदान किया जाता है। लेकिन हेल्थ केयर लागू करके एनएचएम कर्मी का मानदेय से दूर कर दिया गया है। जिससे एनएचएम कर्मियों में नाराजगी है।
इस दौरान सीएचसी के एन एच एम कर्मियों ने बताया की बिहार सरकार द्वारा गलतफहमी में रखा जाता है। वही संबंधित कर्मी द्वारा बिहार सरकार द्वारा हर स्वास्थ्य कर्मियों के फेस एटेंडेंस व्यवस्था का भी विरोध किया गया। वहीं मांगों के अनदेखी से नाराज एनएचएम कर्मियों द्वारा नारेबाजी कर बिहार सरकार के अड़ियल रवैया का विरोध किया। मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जायेगा। एफआरएएस को जलाकर जाता विरोध।
इसमे निर्भय कुमार, एएनएम रीना कुमारी अनिता कुमारी, कुसुम कुमारी, सुजाता कुमारी , बसंती, सोभा ,आरती मिश्रा, संध्या ,जीएनएम शशि प्रभा,अनुष्का, मनोज कुमार यादव, दीपक जाट ,लखन कुमार गौतम, सीएचओ ललित मीणा, सृष्टि मालाकार, शिवानी, वर्षा कुमारी ,सीमा गुप्ता शामिल हुए।