सूर्य नगरी देव में पर्यटन विकास के क्षेत्र में कार्य रही समाजसेवी संगठन पर्यटन विकास केंद्र देव के तत्वाधान में आज 11 जोड़ी वर वधुओ का निःशुल्क विवाह कराया गया । इस सामुहिक निःशुल्क विवाह से गवाह देव सहित आसपास के क्षेत्रो के हजारों लोग बने।
पर्यटन विकास केंद्र के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुखिया सह जिले के बड़े समाजसेवी सह किसान कौशलेंद्र प्रताप सिंह ,शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के चेयरमैन शक्ति मिश्रा, नगर अध्यक्ष पिंटू शाहील,उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, समाजसेवी सत्यजीत सिंह,निःशुल्क सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष सह पत्रकार अभिनेष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अमरेश राणा,ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद सम्मान समारोह आयोजित कर लोजपा नेता सह समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह ,युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा ,शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के संरक्षक मदन मिश्रा , समाजसेवी वरुण कुमार सिंह ,समाजसेवी सह भाजपा नेता आलोक सिंह , शिक्षक नेता अशोक पाण्डेय ,समाजसेवी सिद्धेश्वर विद्यार्थी ,पर्यटन विकास केंद्र के सभी सदस्यों, शिव श्रृंगार समिति के सदस्यो,सभी पत्रकार ,कार्यक्रम के प्रायोजक शक्ति मिश्रा,महेश पाल,मनोज कुमार(ताईद),सहित अन्य प्रायोजको को सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह के बाद समिति के द्वारा वर वधुओ की जोड़ी को भगवान सूर्य के ऐतिहासिक मंदिर में सामुहिक रूप से दर्शन कराया गया उसके बाद वर वधुओ को समिति के सदस्यो द्वारा सामूहिक मंच पर लाया गया ।इस दौरान राधा कृष्ण , शिव पार्वती की जोड़ियों की झांकी सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में दर्शकों का मंत्र मुग्ध कर दिया।विवाह के गीतों के बाद सामुहिक रूप से पहले वधुओ ने वर के गले में वरमाला पहनाया ,उसके बाद वर ने वधुओ को जयमाला पहनकर स्वागत किया । इस दौरान वर पक्ष से मंतोष पासवान ग्राम कंचनपुर की शादी , ग्राम दधपी गांव के संध्या कुमारी के साथ ,सिकंदर पासवान ग्राम धनाड़ी थाना मुफ्फसिल की शादी शालू कुमार,ग्राम खैरा सलेम थाना फेसर के साथ , धर्मेंद्र कुमार ,ग्राम तेलडीहा ,थाना नवडीहा जिला पलामू की शादी शरीफा कुमारी ,ग्राम डुमरी थाना देव के साथ ,रजनीश कुमार ,ग्राम रामपुर ,थाना इमामगंज की शादी मधु कुमारी ग्राम विष्णुपुर थाना देव के साथ,आशिक कुमार ग्राम बेलवां ,थाना मदनपुर की शादी ममता कुमारी ग्राम महाथु, जम्होर के साथ ,सोहराई कुमार ग्राम भादुकी कला,की शादी श्रद्धा कुमारी ,ग्राम भरवार के साथ,सरोज कुमार ग्राम सूरीगंज ,जिला पलामू की शादी,पूजा कुमारी ग्राम खैरा ,थाना ढीबरा के साथ,चितरंजन कुमार ग्राम सिलाड़ कला ,थाना देव की शादी गुडिया कुमारी ,ग्राम उरैनी थाना माली के साथ,शंकर कुमार,ग्राम इगुनियाताड़ थाना देव की शादी प्रतिमा कुमार ग्राम बिशुनपुर,थाना ढीबरा के साथ,अमरजीत कुमार ग्राम निचितपुर,जिला धनबाद की शादी नीरा कुमार ग्राम बहुआरा,थाना देव के साथ, बलवंत कुमार ग्राम बखरा ,थाना ओबरा की शादी रिंदु कुमारी ग्राम भलुआही थाना ढिबरा के साथ संपन्न हुई ।
कार्यक्रम के दौरान देव एवं इसके आसपास के क्षेत्रो के हजारों की संख्या में महिला पुरुष ने भाग लिया और वर वधुओ को आशीर्वाद दिया । वहीं सैकड़ों की संख्या में लोगो ने वर वधुओ को अपनी अपनी तरह से अलग अलग तरह की सामग्रियां प्रदान दिया । वहीं पर्यटन विकास केंद्र देव की तरफ से सभी 11 जोड़ी वर वधुओ को पलंग, बर्तन सेट, ट्रांक,सिलाई मशीन, वस्त्र ,आभूषण ,सहित अन्य सामग्रियों प्रदान किया ।
देव सूर्य मंदिर के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक विवाह कराया गया ।इस दौरान वर वधुओ ने सामुहिक रूप से पूरा जीवन साथ निभाने का सात वचन देकर कसमें खाई ।वहीं सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और युवतियों ने सैकड़ों मांगलिक गीत गाए, मांगलिक गीतों से पूरा देव नगर आज गुंजायमान रहा । वहीं वर वधुओ के पक्ष से आए हुए सभी मेहमानों सहित इस सामुहिक विवाह में शामिल होने वाले सभी लोगो के लिए सामुहिक रूप से भंडारा का आयोजन शक्ति मिश्रा फाउंडेशन की।
ओर से किया गया ।इस भंडारा में हजारों की संख्या में लोगो ने भोजन किया ।इस दौरान शिक्षक शिव नारायण सिंह , दीपक गुप्ता, रवि यादव,पवन पाण्डेय ,योगेंद्र सिंह ,सौरभ सिंह , भाजपा नेता अनीता सिंह, गुडिया सिंह ,तरुण सिन्हा, पवन सिंह, विशाल कुमार, चंदन कुमार, उमेश कुमार,पुष्पांजलि देवी, रिंकू सिंह, मुन्नी देवी, अनिल सिंह , मनोज प्रसाद सिंह, ऋषि पाण्डेय, रीता देवी ,रंजू देवी सहित पर्यटन विकास केंद्र के सभी सदस्य मौजूद रहे।