समाहरणालय के योजना भवन में लेखा दल द्वारा लोकसभा अभ्यर्थियों के व्यय पंजी की हुई जांच

2 Min Read
- विज्ञापन-

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के निर्देशानुसार औरंगाबाद लोकसभा निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों का निर्वाचन व्यय हेतु संधारित लेखा पंजी की जांच समाहरणालय परिसर स्थित योजना भवन में लेखा दल के द्वारा किया गया।

- Advertisement -
Ad image

इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत व्यय प्रेक्षक नीलांजल डे, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक, राज्य कर संयुक्त आयुक्त ज्ञानी दास, राज्य कर उपायुक्त संतोष कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त गुंजन कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त अनामिका कुमारी, संत कुमार पवन, डॉ निरंजय कुमार, पिकेश कुमार, इरशाद अली, गांधीजी, सहायक व्यय प्रेक्षक रामानंद कुमार, अजितेश कुमार, अभिनव कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक ने बताया कि इस जांच दल में लोकसभा निर्वाचन 2024 में भाग लेनेवाले सभी अभ्यर्थियों के मनोनीत प्रतिनिधियों ने लेखा पंजी के साथ उपस्थित होकर लेखा संधारण का कार्य कराया तथा जांच भी कराया।

इस जांच संधारण कार्य में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रभाकर सिंह, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सैयद तुफैल अख्तर, बहुजन समाज पार्टी की ओर से मनोज राम, निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से ब्रज किशोर कुमार, रहमान जरतब खान एवं अरशद खान उपस्थित थे। सहायक व्यय प्रेक्षक के द्वारा राजनीतिक दल के सभी अभ्यर्थियों का कैश बुक एवं अन्य वित्तीय कागजातों की प्रथम चरण की जांच की गई। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण की जांच 12 अप्रैल को तथा तृतीय चरण की जांच 16 अप्रैल को योजना औरंगाबाद में की जाएगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page