औरंगाबाद।समाहरणालय परिसर स्थित योजना भवन में एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के द्वारा सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में दिसंबर 2023 के मासिक अपराध एवं उसके क्रियान्वयन की समीक्षा की गई एवं कई निर्देश दिए गए।
एसपी ने गंभीर शीर्ष के कांड जैसे हत्या,डकैती,लूट एवं मोटरसाइकिल चोरी, गृह भेदन आदि के कांडों की समीक्षा की तथा कई निर्देश दिया।इस दौरान अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी पर जोर दिया गया। गस्ती वाहनों के कार्यों की समीक्षा करते हुए एसपी ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को शराब माफिया,अवैध शराब आपूर्ति एवं उसके भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ अवैध खनन के विरुद्ध लगातार छापामारी करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान एसपी ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित कांडों की समीक्षा की तथा उससे संबंधित कई निर्देश दिए।
एसपी ने थानों में प्रतिवेदित होने वाले कांडों का अधिक से अधिक निष्पादन हेतु आदेशित तथा लंबित कांडों का प्रत्येक दिन समीक्षा करने हेतु निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामले का निष्पादन त्वरित करने का भी निर्देश दिया। साथ ही साथ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के अवसर पर सामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध अधिक से अधिक धारा 107 एवं बाउंड डाउन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।