औरंगाबाद।रविवार के दिन जिले के प्रतिष्ठित सेवा संस्थान समृद्धि जन कल्याण सोसाइटी का भगवान भास्कर के धरती प्रखंड देव के बेढना पंचायत के करमडीह गांव में दसवां स्थापना दिवस परिवार मिलन एवं मेघावी बच्चे का सम्मान समारोह का आयोजन किया
गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समृद्धि जन कल्याण सोसाइटी के अध्यक्ष आशुतोष रंजन जी ने किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में बेढ़ना पंचायत की वर्तमान मुखिया निशा देवी एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप जलाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात सभी अतिथियों का समृद्धि जन कल्याण सोसाइटी ने अंग वस्त्र एवं माला पहनकर स्वागत किया यह दृश्य बड़ा ही बेहतरीन पल था जिसमें सैकड़ो की संख्या में सोसाइटी की महिलाएं इस गर्मी में भी भागीदारी से उपस्तिथि के द्वारा कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं शांत होकर सभी आए हुए अतिथियों का सोसाइटी हर हाथ रोजगार हर घर खुशहाली कैसे हो इसलिए सभी की बातों को सुना।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वर्तमान मुखिया ने बताया कि सोसाइटी काफी दिनों से लगातार महिलाओं के प्रति अलग-अलग रोजगार का अवसर प्राप्त कर उनकी उन्नति को सोच रही है। जिससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है सोसाइटी अगले बार इससे भी चार गुना ज्यादा लोगों को जोड़कर कार्यक्रम करेगी जो एक अनूठी पहल होगी।
सोसाइटी जल्द ही पत्तल और चप्पल फैक्ट्री का उद्घाटन करने जा रही है जिससे महिलाओं को रोजगार से जल्द ही जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष आशुतोष रंजन ने कहा कि आज से एक संस्था एक पहल चला रही है जिसका नाम बिटिया ही दहेज है।
इसमें आप सभी का भागीदारी अनूठी रहेगी साथ ही संस्था के सचिव शशिकांत कुमार जी ने यह कहा कि संस्था रोजगार के प्रति भी और अग्रसर कर रही है और हर हाथ रोजगार हर घर खुशहाल के स्लोगन के साथ पंचायत एवं जिले के हर एक प्रखंड एवम गांवो को जोड़ेगी। यह कार्यक्रम आने वाले समय में इस जिले के साथ दूसरे जिले में भी देखने को मिलेगा।
इस कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी संतोष कुमार अवधेश सिंह देव प्रखंड अध्यक्ष शारदा देवी बेढ़ना पंचायत अध्यक्ष सुनैना देवी भवानीपुर पंचायत अध्यक्ष ममता देवी मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष शुभम कुमारी एवं अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में इस वर्ष पास मेधावी छात्राओं एवं छात्र को भी सम्मानित किया गया जिनका नाम शोभा कुमारी श्वेता कुमारी सोनम कुमारी सलोनी
कुमारी नीतू कुमारी मनीष सिंह कुणाल सिंह सतीश कुमार पम्मी कुमारी सपना कुमारी रौनक कुमार नितीश कुमार नीरज कुमार रविंद्र कुमार चंदन कुमार अरुंजय कुमार एवं अन्य सारे छात्र-छात्राओं को भी प्रमाण पत्र एवम मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।