मौका था जिले के मध्य विद्यालय सलैया, मदनपुर में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वाधान में वर्ग 1 से 3 के बच्चों को एफएलएन स्कूल बैग किट का वितरण का।
स्कूल कीट पा कर बच्चे बहुत खुश हुए। स्कूल कीट में बैग, वाटर बॉटल, कॉपी, पेन, स्लेट, कलर बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, पेंटिंग बुक आदि दिए गए। बच्चों के बीच स्कूल कीट का वितरण करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मदनपुर कुमुद रंजन ने बच्चो को इस कीट का सही प्रयोग करने, प्रतिदिन विद्यालय स्कूल कीट के साथ आने तथा मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
बताया की अब सरकारी विद्यालयों में काफी कुछ किया जाने लगा है। सभी विद्यालयों में शिक्षक आ गए हैं। बच्चों को उपस्थिति भी बढ़ रही है। अब सरकारी विद्यालय किसी भी तरह से निजी विद्यालय से कम नहीं रह गया है। इस मौके पर सलैया पंचायत के मुखिया मनोज चौधरी ने भी बच्चों के बीच कीट का वितरण करते हुए बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा बहुत अच्छे प्रयास किया जा रहा है।
बच्चे पूरी तरह से लाभान्वित हो रहे हैं। सभी बच्चे ससमय विद्यालय आएं। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने बताया की बिहार शिक्षा परियोजना पटना द्वारा क्लास 1 से 3 के बच्चों के लिए एफएलएन स्कूल कीट दिया जा रहा है। अभी मात्र 70 प्रतिशत बच्चों को ही कीट दिया गया है। जल्द ही शेष बचे बच्चों को भी कीट उपलब्ध करा दिया जायेगा।
इसके लिए अधियाचना भेज दी गई है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक ठाकुर अमरेश प्रसाद, शशिकांत कुमार, प्रतिभा कुमारी, कुमारी रीता कुमारी, रेखा कुमारी, कृति कुमारी आदि मौजूद थें।