बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड औरंगाबाद के नेतृत्व में बुधवार के अपराहन समाहरणालय परिसर से स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में सैकड़ो की संख्या में स्काउट गाइड पहले मतदान फिर जलपान आदि कई नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए टिकरी मोहल्ला पहुंचे और वहां से निकलकर महाराजगंज रोड होते हुए समाहरणालय परिसर स्थित नगर भवन पहुंचे।
जहां सभी स्काउट गाइड ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शपथ पत्र को दोहराया और पूरे मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता हो इसके प्रचार प्रसार के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से वरीय उपसमाहर्ता सह कोषांग प्रभारी श्वेता प्रियदर्शनी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा गार्गी कुमारी, स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त श्रीनिवास कुमार ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर स्काउट मास्टर राजकुमार प्रसाद गुप्ता, अजीत कुमार, अखिलेश कुमार, कुंदन कुमार, श्रवण कुमार, अमित रंजन भास्कर, मनोज कुमार, गुड्डू कुमार, राहुल कुमार, आयुष कुमार, पुष्पराज, प्रभंजन कुमार, लव कुमार, अभय कुमार आदि ने भाग लिया।