रक्षा बंधन पर बहनों ने अपने भाइयों को दिया हेलमेट,यातायात नियम पालन की दिलाई शपथ

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार अपने कामों को लेकर लगातार चर्चे में रहा है और समय समय पर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में भी इसकी खबरों ने सुर्खियां बटोरी हैं।अभी हाल ही में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले शहर के अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह के आग्रह पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

- Advertisement -
Ad image

जहां खेल खेल में प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर द्वारा आठवें वर्ग के छात्र छात्राओं के बीच लोकोपयोगी जानकारियां दी गई।जहां सचिव अंकल बनकर बच्चों को छोटे छोटे अपराध और गलत संगत से बचने की सलाह दी और बच्चो को कई कानूनी अधिकार की जानकारी दे डाली।बच्चों ने भी उनसे कई सवाल किए थे।सचिव के इस कार्य की भी खूब सराहना हुई।

उसी तर्ज पर रक्षा बंधन के दिन भी सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संपूर्णानंद तिवारी के निर्देश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के नेतृत्व में जिले भर में प्रतिनियुक्त महिला पारा विधिक स्वयं सेवकों को यातायात के नियमों के प्रति भाईयों को जागरूक करने हेतु एक विशेष पहल किया गया। जिसका प्रतिफल जिले भर से सुखद समाचार प्राप्त हुआ।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिसमें कई महिला पारा विधिक स्वयं सेवकों ने अपने-भाईयों के साथ-साथ उनके दोस्त, परिवार तथा प्रत्येक जान-पहचान वाले लोगो को यातायात के नियमों के पालन हेतु जागरूक करते नजर आई। जिसमें जहां भाईयों द्वारा अपने बहनों के रक्षा बन्धन के वचन के रूप में स्वयं की रक्षा करते हुए यातायात के सभी नियमों का पालन करने का वचन लिया गया। कई बहनों ने अपने भाईयों को रक्षा बन्धन में उपहार स्वरूप हेलमेट दिया तथा कई बहनों ने अपने भाईयों से सड़क पर चलते हुए यातायात नियमों का पालन, कार में सीट बेल्ट दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करने जैसी विशेष नियमों के प्रति भाईयों से वचन प्राप्त किया।

क्योंकि बिहार सरकार के द्वारा नये दिशा –निर्देश के अन्तर्गत यातायात नियमों का पालन नहीं होने पर भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान किया गया है साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं होने के कारण छोटी सी दुर्घटनाओं में भी जान जा रही है। इसी को ध्यान में रखकर आज रक्षा बन्धन के अवसर को यातायात के नियमों को प्रत्येक व्यक्ति के पालन के रूप में मनाया गया एवं प्रेम और स्नेह का पर्व को यादगार बनाया गया।

महिला पारा विधिक स्वयं सेवक माधुरी सिंह, रूपा मिश्रा ज्योति कुमारी, निर्मला कुमारी, इत्यादि ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का पहल काफी अच्छा है जहां आज हमनें अपने भाईयों को हेलमेट देते हुए यह वचन लिया है कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय इसका आवष्यक रूप से उपयोग करेंगें। इनके अतिरिक्त बेबी देवी, रूपा कुमारी, अनिता सिंह, गीता भारती, प्रियंका भारती, रोमा पाठक, रूबी कुमारी, रूबी गुप्ता इत्यादि ने भी इस पहल को सार्थक बनाने में अपनी भूमिका का निर्वह्न करते हुए खुशी का भाव जाहिर किया।

इसके अलावे विधिक सेवा से जुड़े लीगल अधिवक्ता द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में एक अभियान चलाया गया।जहां बहनों ने अपने युवा भाइयों को राखी बांधकर यह संकल्प दिलाई कि वे बहन की रक्षा एवं खुशी के लिए बाइक चलाते वक्त परिवहन नियमों का पालन करेंगे और बाइक चलाते वक्त हेलमेट जरूर लगाएंगे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page