औरंगाबाद। हसपुरा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक युवक की सड़क हादसे में हो गई। जिस युवक की मौत हुई उसने सुबह में ही बहन को विदा किया था। लेकिन दोपहर में ही सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरा गांव के सुदर्शन यादव की बेटी की शादी शनिवार की रात धूमधाम से हुई और रविवार की सुबह उस की विदाई हुई। बेटी को विदा करने के कुछ ही घंटे बाद सुदर्शन यादव का 26 वर्षीय बेटा धर्मेन्द्र कुमार की मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर घर पर परिजनों को मिली कि घर में कोहराम मच गया। कुछ देर पहले जिस घर में लोग खुशी से चहक रहे थे। उस घर में मातमी सन्नाटा पसर गया।
बताया जाता है कि धर्मेन्द्र अपनी बहन को विदा करने के बाद एक रिश्तेदार को टाटा जाने के लिए गोह बस स्टैंड गाड़ी पकड़वाने गया था। जहां से गाड़ी पकड़वाकर वापस घर बाइक से लौट रहा था। जैसे ही वह गोह थाना क्षेत्र के लोहड़ी समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा एक अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में टक्कर मार दी। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
हालांकि जिंदा समझकर आसपास के लोग उसे इलाज के लिए गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही गोह पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।
जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।