सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की।परीक्षा में 3008 परीक्षार्थी अनुपस्थित, संदिग्ध अवस्था में विभिन्न केंद्रों से 6 गिरफ्तार

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद के 20 परीक्षा केंद्रों में रविवार को दूसरे चरण की परीक्षा समाप्त हो गई। लेकिन परीक्षा के पहले नगर थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के पास से संदिग्ध अवस्था में छह युवकों को पकड़ा है। पकड़े गए सभी युवक जहानाबाद के रहने वाले हैं।

- Advertisement -
Ad image

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवकों में जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी राजू कुमार एवं उसका भाई दीपक कुमार,सोनू उपाध्याय, पीयूष कुमार, काको थाना मुख्यालय निवासी सुमित कुमार और जहानाबाद कोर्ट एरिया निवासी अनुराग कुमार

शामिल है। नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी को मोबाइल के साथ पकड़ा गया है। उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर परीक्षा के संबंध में कई आपत्तिजनक बातें लिखी हुई पाई गई और उन्हें शेयर किया गया था। पकड़े गए सभी युवकों से पूछताछ की जा रही है। वही आज की परीक्षा में कुल 11,544 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। मगर 8,536 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। इस प्रकार द्वितीय चरण की परीक्षा 3008 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page